पूरे देश में लगे लॉकडाउन की इस घड़ी में हर कोई अपने घर पर रहकर क्वारनटीन टाइम बीता रहा है. इसी बीच बॉलीवुड के स्टार व सेलिब्रिटी अपनी क्वारनटीन में किस तरह से समय बीता रहे हैं इसे अपने फैंस के साथ साझा कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस व मॉडल नेहा शर्मा भी क्वारनटीन में क्या कर रही है इसे अपने फैंस के साथ शेयर किया. नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह अपने दोनों हाथों के बल खड़े होकर पैरों को दीवारों पर लगा रखा है. नेहा ने कैप्शन में लिखा है कि वह क्वारनटीन में बोर हो रही थी तो उनकी छोटी बहन आयशा शर्मा ने उन्हें टी-शर्ट चैलेंज दिया.
इस चैलेंज में टी-शर्ट नीचे रखकर हाथों पर खड़े होकर टी-शर्ट को पहनना है. नेहा इस चैलेंज को करती हुई खूब एंज्वॉय कर रही हैं लेकिन वह सीधी खड़ी नहीं रहती है. इसपर नेहा ने लिखा कि उनकी दाहिनी कलाई टूटी हुई है इसलिए वह चीटिंग कर रही है तो इसे माफ कर देना चाहिए. नेहा की इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. मजे करो और अगर सोचा है तो करो. सेफ रहो, घर पर रहो.