बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हमेशा से ही अपनी फिटनेस की वजह से खबरों के बाजार में छाई रहती हैं.
हाल ही में मलाइका अरोड़ा को बांद्रा में मीडिया के कैमरा ने कैप्चर किया इस दौरान एक्ट्रेस अपने योगा क्लासेज के लिए निकली थीं.
प्यारी सी मुस्कान के साथ मलाइका ने मीडिया को ग्रीट किया और कैमरा के लिए कई पोजेस भी दिए .
नियोन ऑउटफिट के साथ कैप लगाए मलाइका का वर्कआउट लुक ऑन प्वाइंट नज़र आया
बढ़ती उम्र में अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देते हुए मलाइका अपना कोई भी वर्कआउट सेशन मिस नहीं करतीं.
फिटनेस फ्रीक सेलेब्स की लिस्ट में मलाइका का नाम टॉप पर आता है.
ऐसे में मलाइका खुद तो फिट रहती ही हैं साथ ही अपने परिवार वालों और फैंस को भी फिटनेस के लिए मोटीवेट करती दिखती हैं .