सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपने मस्खरे अंदाज के लिए मशहूर हैं. रियलिटी शो हो या फिर कोई अवॉर्ड इवेंट सलमान खान अपने को स्टार्स के साथ जमकर मस्ती करते दिखाई देते हैं. इसके साथ ही जब बात सलमान खान की दोस्तों और कोस्टार्स की आती है तो ये मजा दोगुना हो जाता है. ऐसे ही सलमान खान का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
खूब मजेदार है सलमान खान का ये वीडियो
सलमान खान का ये थ्रोबैक वीडियो स्टार गिल्ड अवॉर्ड इवेंट का है. वीडियो में सलमान खान बौतर होस्ट दिखाई दे रहे हैं और ऑडियंस में बैठे अपने कोस्टार्स के साथ मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में सलमान खान ने अवॉर्ड प्रेजेंट करने के लिए अभिनेत्री विद्या बालन को स्टेज पर बुलाया और उनके साथ खूब मस्ती मजाक की. इस दौरान विद्या बालन भी जवाब देने में किसी से पीछे नहीं रहीं. विद्या बालन ने सलमान खान को ऐसे-ऐसे जवाब दिए कि ऑडियंस में बैठे लोगों से लेकर उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर तक हैरान रह गए.
विद्या बालन के जवाब ने किया सबको हैरान
सामने आए इस वीडियो में सलमान खाम विद्या बालन से उनकी नई नवेली शादीशुदा जिंदगी के बारे में सवाल करते दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान विद्या बालन से सवाल करते हैं कि शादी के बाद कैसा लग रहा है आपको? इसका विद्या बालन बहुत ही नॉटी जवाब देने के लिए अपनी फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ का डायलॉग बोलते हुए कहती हैं, “शादी के बाद तो लगता है कि मुझे जो अच्छा लगता है, मुझे जो पसंद है, उसका मजा सिर्फ रात को ही आता है.”
खूब वायरल हुआ था ये अंदाज
विद्या बालन का ये जवाब सुनकर सलमान खान, करण जौहर से लेकर अनुष्का शर्मा तक हर कोई बुरी तरह हैरान रह जाता है. एक्ट्रेस का ये पुराना वीडियो देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. हालांकि विद्या बालन ने बाद में अपनी बात को संभालते हुए कहा कि उन्हें साथ में डिनर करना काफी पसंद है.