बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के लिए फैंस की दीवानगी सातवें आसमान पर रहती है. नोरा के डांस के साथ उनकी खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट के भी खूब चर्चे होते हैं. नोरा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार फैंस की फेवरेट नोरा को कुछ लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्यों…
नोरा फतेही अपने नए वीडियो में हमेशा की तरह काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस और हाई हील्स में नोरा का टशन देखने लायक है. न्यूड ग्लोइंग मेकअप और हाई पोनीटेल में नोरा सुपर ग्लैमरस लग रही हैं. लेकिन फिर भी लोग उनकी तारीफ करने के बजाए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल, नोरा वीडियो में पैपराजी को पोज देते हुए चलती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि नोरा फतेही के चलने का तरीका बिल्कुल मलाइका अरोड़ा जैसा है. नोरा की चाल को लोग मलाइका से कंपेयर करके एक्ट्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं. अगर आपको याद हो तो मलाइका अरोड़ा को भी उनकी चाल की वजह से कई बार ट्रोल किया जा चुका है और अब यूजर्स ने नोरा की चाल को मलाइका अरोड़ा से कंपेयर करके उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
एक यूजर ने नोरा को ट्रोल करते हुए लिखा है कि वो जानकर ऐसे चल रही हैं. मलाइका भी ऐसे ही चलती हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा- सीधा नहीं चला जाता है क्या?एक अन्य यूजर ने लिखा- टेढ़ी होके क्यों चलती है इतना. वहीं, कई लोग नोरा को मलाइका अरोड़ा पार्ट 2 कह रहे हैं.खैर, हम तो यही कहेंगे कि नोरा बॉलीवुड की डीवा हैं और जहां तक बात ट्रोलिंग की है तो कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.