‘बिकिनी चोर’ (Bikini Chor) और ‘सेक्सी क्रिमिनल’ (Sexy Criminal) के नाम से जाने वाली ये अपराधी और कोई नहीं बल्कि एक महिला है।कनाडा की स्टेफनी बेयूदोइन इतनी खूबसूरत है कि लोगों की नजरें उन पर से हट पाना मुश्किल हो जाती है।
हालांकि, वहीं कोई उन्हें बिकिनी चोर कहता है तो कोई मोस्ट सेक्सियस्ट थीफ के नाम से जानते हैं।हाल ही में 14 अपराधों को अंजाम देने वाली स्टेफनी बेयूदोइन यानी बिकिनी चोर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
दुनिया की सबसे हॉटेस्ट क्रिमिनल स्टेफनी उस वक्त लाइमलाइट में आई थी जब साल 2014 में उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
वहीं जब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया तो उनकी खूबसूरती देख कर जज भी हैरान हो गए थे।स्टेफनी को जब पहली बार कोर्ट में पेश किया गया था तब वो महज 22 साल की थी। बता दें कि इससे पहले वो नर्स भी रह चुकी हैं।लेकिन शान और शौकत लाइफ जीने के चक्कर में उन्हें चोरी की लत लग गई। हालांकि जब स्टेफनी ने अपना चोरी का तरीका बताया तो लोगों के होश उड़ गए थे।
उन्होंने इतनी कम उम्र में ही 44 घरों में चोरी कर डाली थी, स्टेफनी ने अपनी चोरी का स्टाइल भी बताया था कि वो किसी के भी घर का बिना दरवाजा तोड़े ही खिड़की के रास्ते अंदर चली जाती थी और जितना भी लग्जरी आइटम होता था वो उसे चुरा लेती थी।
ये ही नहीं स्टेफनी ने अपनी गैंग में तीन बच्चों को भी शामिल किया था जिसकी उम्र 13, 17 और 15 थी। बता दें कि स्टेफनी पर चोरी, बिना लाइसेंस के हथियार रखने और नाबालिग बच्चों से अपराध करवाने जैसे 114 आरोप लगे।खास बात ये है कि इस लड़की को इतने अपराधो के लिए सिर्फ 90 दिन की सजा मिली। हालांकि सजा भी जब लोगों ने सुनी तो हैरान हो गए।
बता दें कि स्टेफनी को सिर्फ शनिवार और संडे को ही जेल में बंद किया जाता था जबकि बाकि दिन उन्हें छोड़ दिया जाता था।स्टेफनी कोर्ट में पेश होने के बाद इतनी फेमस हो गई थी की उन्हें कई मॉडलिंग असाइनमेंट मिल गए थे, स्टेफनी को हॉलीवुड से भी फिल्मों में काम करने की ऑफर मिली।हालांकि कुछ समय बाद कनाडा के एक फैशन मैगजीन ने उसे सेक्सी क्रिमिनल के नाम से प्रमोट किया था। बता दें कि कोर्ट ने मैगजीन को इस तरह का नाम देकर मॉडलिंग का प्रमोशन करने से बैन किया था।