पूनम पांडे अपनी कार में बैठकर फल खरीदने निकलीं. सड़क पर फलों को वल्गर एटीट्यूड के साथ खरीदने पर लोग पूनम पांडे को जमकर लताड़ लगा रहे हैं. जानिए यूजर्स का क्या कहना है…
फल की दुकान पर बोल्ड हुईं पूनम पांडेएक्ट्रेस ने दिए अश्लील पोज
बोल्ड अंदाज और किलर एटीट्यूड से लोगों के होश उड़ाने वाली पूनम पांडे जब से लॉक अप में नजर आई हैं उनकी पॉपुलैरिटी पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है. शो खत्म होने के बाद भी पूनम लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. अब हाल ही में पूनम को मुंबई की सड़कों पर फल खरीदते हुए स्पॉट किया गया. लेकिन बोल्ड और सिजलिंग पूनम ने फल खरीदते समय कुछ ऐसा कर दिया, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.
फलों के साथ पूनम ने दिए अश्लील एक्सप्रेशंस
दरअसल, पूनम पांडे अपनी कार में बैठकर फल खरीदने निकलीं. फलों की दुकान पर पूनम को देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद करना शुरू कर दिया और पूनम ने भी उन्हें कई पोज दिए. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूनम पांडे हाथ में आम लेकर जुबान निकालकर अश्लील एक्सप्रेशंस देती हुई नजर आ रही हैं.’जहां जाती हूं आग लगा देती हूं’, पाकिस्तानी टिकटॉकर ने जलते जंगल के बीच बनाया वीडियो, मचा बवाल
View this post on Instagram
पूनम पर भड़के यूजर्स
सड़क पर फलों को इस तरह से वल्गर एटीट्यूड के साथ खरीदने पर लोग पूनम पांडे को जमकर लताड़ लगा रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने पूनम की हरकत पर भड़कते हुए लिखा- क्या बकवास है यह…वाहियात है यह.एक दूसरे यूजर ने लिखा- कितनी गंदी शक्ल है. एक अन्य यूजर ने लिखा- अब जो भी वो आम खाएगा, बीमारी हो जाएगी उसको.एक दूसरे यूजर ने पूनम पांडे को लताड़ते हुए लिखा- सड़क पर चीप पब्लिसिटी.
पूनम पांडे के लुक की बात करें तो वो फल भी काफी सिजलिंग लुक कैरी करके खरीदती नजर आईं. शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में पूनम का लुक काफी बोल्ड था. ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप में वो अच्छी लगीं, लेकिन फलों के साथ उन्होंने जिस तरह से अश्लील एक्सप्रेशंस दिए वो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे हैं. पूनम के इस अंदाज पर आपका क्या कहना है हमें जरूर बताएं.