ये बात जगजाहिर है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर को अपना नाम बनाने में कितनी मेहनत करनी पड़ती है। कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। इन्हीं में से एक नाम अभिनेत्री प्राची देसाई का भी है। एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपने 14 साल पूरे कर चुकी है। बिनी किसी फिल्मी बैकग्राउंड के प्राची ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाया और इस बारे में बात भी की है। हालांकि प्राची का ये कहना है कि एक आउटसाइडर होने की वजह से वे बॉलीवुड में इतनी अच्छी तरह फिट नहीं हो सकीं, जितनी अच्छी तरह और आसानी से स्टार किड्स हो जाते हैं।
ऐसे शुरू हुआ करियर
अभिनेत्री प्राची देसाई ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन में ‘कसम’ से सीरियल से की थी। इसके बाद साल 2008 में एक्ट्रेस ने फरहान अख्तर की फिल्म ‘रॉक ऑन’ से बॉलीवुड में एंट्री की। इसके बाद वे कई फिल्मों का हिस्सा रहीं। प्राची ने ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘बोल बच्चन’, ‘आई मी और मैं’ जैसी फिल्मों में काम किया।
फिल्मों से दूर हैं प्राची
हालांकि, लंबे समय से प्राची फिल्मों से दूर हैं। साल 2012 में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में प्राची ने बताया कि मैं हमेशा रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अभिषिक कपूर की आभारी रहूंगी, जिन्होंने मुझे ‘रॉक ऑन’ जैसी फिल्में दी।
इंडस्ट्री के खोले राज
प्राची कहती हैं कि उस वक्त इंडस्ट्री में मेरे इतने दोस्त नहीं थे मैं काफी यंग थी। किसी ने भी तब सीरियसली नहीं लिया क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं सिर्फ वन टाइम वंडर हूं। शुक्र है कि डेब्यू के बाद मुझे ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ जैसी फिल्म मिली और फिर मैंने ‘बोल बच्चन’ में भी काम किया।
‘स्टार किड्स की तरह फिट नहीं बैठते’
लेकिन मैं स्टार किड नहीं थी, तो मुझे मेहनत करनी थी। कोई भी आउटसाइडर इंडस्ट्री में स्टार किड की तरह फिट नहीं बैठता। हमें ज्यादा मौके नहीं मिलते। स्टार किड्स को परोसी हुई फिल्में मिल जाती हैं और उनमें से ज्यादातर फ्लॉप होती हैं।
नेपोटिज्म पर बोली ये बात.
मैं ईमानदारी के साथ कहती हूं कि हम आउटसाइडर्स के लिए चीजें काफी मुश्किल हो जाती हैं। उन्होंने इस चीज के लिए नेपोटिज्म को भी काफी हद तक जिम्मेदार ठहराया है।
प्राची का वर्कफ्रंट
प्राची देसाई के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस को आखिरी बार राधिका आप्टे और विक्रांत मेसी की फिल्म ‘फॉरेंसिंक’ में देखा गया था। ये जी5 पर रिलीज हुई थी। दर्शकों ने इस सीरीज को खूब प्यार दिया था।