साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का जादू चलाने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. अपनी फिल्मों को लेकर तो वह हमेशा चर्चा में रहती ही हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से रकुल अपने लुक्स की वजह से भी सुर्खियां बटोर रही हैं. अब फिर से एक्ट्रेस का लेटेस्ट फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है.
Rakul Preet Singh ने दिखाई सिजलिंग अदाएं
रकुल फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपनी हर डिटेल फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. ऐसे में लगातार उनके फॉलोअर्स की लिस्ट भी बढ़ती जा रही है. अब रकुल के लेटेस्ट फोटोशूट पर भी सभी की नजरें टिकी रह गई हैं. इस बार एक्ट्रेस ने अपनी ग्लैमरस अदाएं दिखाई हैं.
View this post on Instagram
कहर ढा रही हैं रकुल प्रीत सिंह
लेटेस्ट तस्वीरों में रकुल ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं. उन्होंने यहां ब्लैक ट्राउजर और मैचिंग का ब्रालेट टॉप पहना है. इसके साथ उन्होंने सीक्वेंस वाला ब्लेट भी कैरी किया है. रकुल ने अपनी सिजलिंग लुक दिखाने के लिए ब्लेजर उतारते ब्रालेट लुक भी फ्लॉन्ट किया है. इस लुक में एक्ट्रेस की हर अदा फैंस को मदहोश कर रही हैं.
रकुल की अदाओं ने बनाया दीवाना
रकुल ने अपने इस लुक को न्यूड ग्लॉसी मेकअप से कंप्लीट किया है. उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा है और कानों में डायमंड ईयररिंग्स पहने हैं. इस लुक में एक्ट्रेस वाकई काफी ग्लैमरस और हॉट दिख रही हैं.फैंस तो उनके इस लुक पर से नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं. लोगों ने उनकी तारीफें करते हुए खूब कमेंट्स किए हैं. वहीं, कुछ ही घंटों में इस फोटोशूट पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं.
इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी रकुल
दूसरी ओर रकुल के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो इस समय उनकी झोली में कई बड़ी फिल्में हैं. जल्द ही एक्ट्रेस ‘थैंड गॉड’ में दिखाई देने वाली हैं. इसके बाद उन्हें ‘छतरीवाली’, तमिल फिल्म ‘अलायन’, ‘इंडियन 2′, ’31 अक्टूबर लेडीस नाइट’ और ‘मेरी पत्नी’ के रीमेक में देखा जाने वाला है. हर फिल्म में रकुल का एक अंदाज दिखाई देगा.