भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं रश्मि देसाई सोलो ट्रिप से वापस आ चुकी हैं और अब वे अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से लोगों का अटेंशन लेती दिख रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने नए फोटोशूट की पिक्चर्स शेयर किए हैं जिनमें फैंस उन्हें खूबसूरती से परे बता रहे हैं.नए फोटोशूट में रश्मि देसाई मॉर्डन विद ट्रेडिशनल के कॉम्बिनेशन वाले गेटअप में दिख रही हैं.
अभिनेत्री ने इन तस्वीरों को कैप्शन दिया है ‘Dream’s , Drama’s and lots of Dare’ यानी ख्वाब, ड्रामा और हिम्मत…जैसा कि वे हमेशा सपनों को सच करने के लिए कॉन्फिटेंड और शक्तिशाली बनने को कहती हैं.
वैसे तस्वीरों में रश्मि देसाई भी कॉन्फिटेंड नजर आती हैं. इन पिक्चर्स को उनके साथी टीवी आर्टिस्टों ने सराहा है. वहीं उनके चाहने वाले फैन rashamikohinoordiamond8 ने कमेंट किया, एख ही दिल है कितने बार चुराओगी..
यकीनन अभिनेत्री मल्टीकलर के ऑफ शोल्डर टॉप और ओलिव ग्रीन कलर के लॉन्ग स्कर्ट में काफी गॉर्जियस दिख रही हैं. मिनिमल मेकअप के साथ हाथों में बजनी कंगन और गले में हैवी नेकलैस में रश्मि देसाई की खूबसबूरती मानो परवान चढ़ती दिख रही है. इस लुक में रश्मि देसाई के आलोचक भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.अभिनेत्री का पोज देने का स्टाइल भी लाजवाब है जिनमें से कहर बरपा रही हैं.