अस्पताल में भर्ती Rishabh Pant तो एयरपोर्ट पर बन-ठन कर पहुंचीं Urvashi Rautela, स्टाइल कर रहा लोगों को हैरान!

उर्वशी रौतेला देर शाम मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जहां उनका स्टाइल देख हर कोई दंग रह गया. बोल्ड ब्लैक ड्रेस, आंखों पर चश्मा, स्टाइलिश पर्स और हाई हील्स पहन उर्वशी रौतेला ने ग्लैमर का खूब तड़का लगाया.
कंधे से सरकी ड्रेस
कैमरों को देखकर उर्फी ही नहीं बल्कि उनकी ड्रेस भी मचल उठी और कंधे से जा सरकी. वहीं मोहतरमा ने भी कैमरों से कोई शर्म ना करते हुए वहीं पर ड्रेस को ठीक किया और फिर उसी अंदाज में कदम बढ़ाते हुए स्टाइल से आगे बढ़ गईं.
एयरपोर्ट पर दिखा बोल्ड लुक
काफी समय से उर्वशी रौतेला का नाम ऋषभ पंत संग जुड़ता रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर इनकी फाइट से भी हर कोई वाकिफ है. दोनों ने एक दूसरे का नाम लिए बिना खूब खरी खोटी सुनाई तब से जब ऋषभ पंत का नाम आता है तो उर्वशी का जिक्र खुद ब खुद जुबां पर आ जाता है.
ऋषभ पंत का हुआ भयंकर एक्सीडेंट
ऋषभ पंत रुड़की जाते हुए जबरदस्त एक्सीडेंट का शिकार बने. बमुश्किल उनकी जान तो बच गई लेकिन वो गंभीर रूप से घायल और उनका इलाज चल रहा है. वहीं सुबह उर्वशी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर की थी जिसे भी ऋषभ पंत से ही जोड़कर देखा गया. अपनी एक तस्वीर के साथ उर्वशी ने कैप्शन में लिखा था – ‘प्रार्थना कर रही हूं.’
ऋषभ संग जुड़ता रहा है उर्वशी का नाम
हालांकि पोस्ट के कैप्शन को देखे बिना ही लोगों ने इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया था और जमकर एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया. लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई और कहा कि ऋषभ वहां मौत से लड़ रहे हैं और वो ऐसी तस्वीर शेयर कर रही है. वहीं अब उनका एयरपोर्ट लुक भी वायरल हो गया है.