रिया चक्रवर्ती की जीवनी
रिया बैंगलोर में जन्मी अति महत्वकांक्षी अभिनेत्री जिसने तेलगु फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। हलाकि अब उनकी जीवन की तमाम बातें मीडिया और सीबीआई कुरेद कुरेद कर निकाल रहा है। पर फिर भी हम उनकी जीवनी में सिर्फ फिल्म उद्योग में उनके करियर की शुरुआत और अब तक के सफर की बात ही करेंगे। तो आइए जानते हैं रिया चक्रवर्ती के जीवन में कब क्या और कैसे हुआ।
रिया चक्रवर्ती के बारे में लेटेस्ट न्यूज़ –
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के लिए बेशक पिछला साल उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर और उनके करियर के हिसाब से भी काफी मुश्किल भरा रहा है। लेकिन अब एक्ट्रेस से फिर से जीना सीख लिया है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्ट्रेस को तमाम कठिनाईयों से जूझना पड़ा था। हालांकि, अब लगता है ने भी इस तरह से भी जीना सीख लिया है और एक्ट्रेस दोबारा अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया पर जुड़ गई हैं।
इस फोटशूट में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर रही हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने फिर से अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इसमें एक्ट्रेस को डीपनेक हाई थाई स्लिट ड्रेस पहने देखा जा रहा है. इसमें वह सीढ़ियों पर बैठी नजर आ रही हैं. यहां वह दूसरी ओर देखते हुए कैमरे में पोज दे रही हैं। उनके इस बोल्ड अवतार की इंटरनेट पर हर जगह प्रशंसा हो रही है।
रिया चक्रवर्ती ने द टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल वुमन 2020 लिस्ट में टॉप स्थान पर हैं – आज टाइम्स की 50 मोस्ट डिजायरेबल वूमेन 2020 लिस्ट पब्लिश किया गया है, और इसमें विभिन्न क्षेत्रों में 40 से कम उम्र की महिलाओं को शामिल किया गया है। यह उन लोगों को सुर्खियों में रखता है जिन्होंने पिछले एक साल में छाप छोड़ी है और दिल जीता है। रैंकिंग एक इंटरनल जूरी के साथ एक ऑनलाइन पोल में डाले गए वोटों पर आधारित है। इस साल रिया चक्रवर्ती इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
रिया चक्रवर्ती एक बॉलीवुड अभिनेत्री है। जिन्हे अपने काम से ज्यादा सुर्खियां स्व सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका और महेश भट्ट के साथ नाम जोड़े जाने से मिली है। रिया चक्रवर्ती हाल में फिर चर्चा में आई जब सुशांत सिंह के पिता ने उनपर और उनके पूरे परिवार पर सुशांत सिंह की संपत्ति हड़पने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है और इसके लिए उन्होंने बिहार में बाकायदा F.I.R. भी लिखवाई है ।
भले ही उनका अभिनय पहले अच्छा रहा हो या न रहा हो पर उनको अपने अभिनय के लिए कोई बहुत ज्यादा तारीफ कभी नहीं मिली। पर अब सुशांत केस के बाद मीडिया में और न्यूज़ चैनल पर उनके इंटरव्यू को देखकर उनके अभिनय की तारीफ ही करनी पड़ेगी। पर बॉलीवुड में उनके भविष्य को लेकर अब बड़ा प्रश्नचिन्ह लग गया है। उनका भविष्य बने या न बने पर वो आने वाले युवाओं के लिए सीख जरूर बन गयी है जो किसी भी तरह से पैसे कमाने और आगे बढ़ने में विश्वास बढ़ते हैं।
रिया चक्रवर्ती को आखिरकार नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (NCB) ने 08 सितम्बर 2020 को ड्रग खरीदने और उसका सेवन करने तथा इससे सम्बंधित अन्य आरोपों के लिए उनको गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले उनके भाई की भी इसी मामले में गिरफ़्तारी हो चुकी हैं। इतना सब कुछ होने के बावजूद मुझे नहीं लगता कि रिया चक्रवर्ती को किसी तरह का अफ़सोस नहीं है। कम से कम रिया चक्रवर्ती के व्यवहार से तो ऐसा ही प्रतीत होता है।
रिया का जन्म कहाँ हुआ और कैसे फिल्मी दुनिया में आई और उनका शुशांत सिंह राजपूत के साथ नाम कैसे जुड़ा और उनके पिता का नाम क्या है और वो किस फील्ड में काम करते हैं। हम इस पोस्ट में इसी सब के बारे में बात करेंगे । हम आज के इस लेख में आपके लिए रिया चक्रवर्ती की बायोग्राफी या जीवनी लाये हैं जिसमें आपको इनसे सम्बंधित सभी प्रश्नो के उत्तर मिल जायेंगे।
रिया चक्रवर्ती का जीवनी बायोग्राफी विकी करियर
रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के एमटीवी रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी तीन दीव से की थी। वह इस शो की विजेता तो नहीं बन सकी और रनरअप बनकर उन्हें संतोष करना पड़ा। उसके बाद वह एमटीवी के कई शोज़ को होस्ट करती नजर आयीं जिसमें Pepsi MTV WhatsApp, MTV Gone in 60 Second” और Tic tac College Beat जैसे शोज़ शामिल थे। इन सब शो की वजह से रिया की यंग जेनरेशन में पॉपुलर्टी बढ़ने लगी।
रिया को बचपन से एक्टिंग और मॉडलिंग का शौख था और इसी क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहती थी। 2012 में उन्होंने तेलुगु फिल्म तुनेगा-तुनेगा से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की । उसके बाद वह हिंदी फिल्म सोनाली केबल में नजर आई। इस फिल्म का निर्देशन हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक रमेश सिप्पी ने किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकी, लेकिन रिया की एक्टिंग और उनकी सुंदरता लोगो के दिलों में उत्तर गयी। वह जल्द ही यसराज बैनर की फिल्म बैंकचोर में रितेश देशमुख और विवेक ओबरॉय के अपोजिट नजरआईं और हाफ गर्लफ्रेंड में कैमिओ रोल किया था।
उसके बाद रिया ने कई बॉलीवुड फिल्मो में काम किया जिसमे 2014 में आयी फिल्म सोनाली केबल्स फिल्म आई थी जिसका निर्देशन हिंदी सिनेमा के जानेमाने निर्देशक रमेश सिप्पी ने किया था. और इस फिल्म में रिया लीड रोल में थी। जिसके कारण रिया को फ़िल्मी दुनिया में अपनी असली पहचान बनाने में कायब हुयी.