मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. वह फिल्मों में आजकल भले ही कम नजर आती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी उनका जलवा बरकरार है. एक बार फिर मल्लिका ने अपने हॉट अंदाज से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है.
बिकिनी पहनकर किया योगा
वीडियो में देखा जा सकता है कि मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) योगा करती नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने बिकिनी पहन रखी हैं जिसमें वह बेहद बोल्ड लग रही हैं. उनके इस वीडियो को देख फैंस आहें भरने लगे हैं. मल्लिका ने वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
फिटनेस का रखती हैं खास ख्याल
मल्लिका शेरावत फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस हैं. वह खुद को फिट रखने के लिए रोजाना वर्कआउट और स्पेशल डाइट फॉलो करती है. मल्लिका (Mallika Sherawat) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, योगा टाइम. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, उफ्फ मेरी जटनी. दूसरे ने कमेंट किया, क्या फिटनेस है. किसी ने लिखा, योगा अब हमारा क्या होगा. इसके अलावा यूजर्स ने हार्ट और फायर इमोजी शेयर करते हुए मल्लिका की खूब तारीफ है.
साउथ इंडस्ट्री में करेंगी डेब्यू
वर्क फ्रंट की बात करें तो मल्लिका (Mallika Sherawat) पिछली बार साल 2019 में ‘बू सबकी फटेगी’ में नजर आई थीं. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म थी, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्लिका बहुत जल्द साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. वह पीरियड-ड्रामा फिल्म ‘नागमति’ में नजर आएंगी. यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिला भाषाओं में रिलीज होगी.