सलमान खान के साथ जो भी हीरोइन काम करती है उसका करियर बदल जाता है। सोनाक्षी सिन्हा ने दबंग से बॉलीवुड में एंट्री सलमान खान के साथ की थी। पिछले साल आई दबंग 3 में भी एक हीरोइन जिसने बॉलीवुड में कदम रखा वो हैं सई मांजरेकर। फिल्म करने के बाद अब उनका लुक धीरे-धीरे और स्टाइलिश होता जा रहा है। आगे की स्लाइड में देखें सई मांजरेकर की पांच खूबसूरत तस्वीरें।कल रात एयरपोर्ट पर नजर आईं सई मांजरेकर ब्लैक कलर के आउटफिट में कमाल लग रही हैं। ब्लैक शार्ट ड्रेस के साथ मैचिंग शूज और ब्राउन बैग संग सई का स्टाइलिश अवतार नजर आ रहा है।
इससे पहले भी लैक्मे फैशन वीक में दुल्हन के लिबास में रैंपवॉक करने वाली सई बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उनके इस लुक को देखकर तो एक बार हर कोई हैरान रह गया था।वहीं सई मांजरेकर आजकल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी एक तस्वीर शेयर की हुई है जिसमें वो फिल्मफेयर के लिए रेडी नजर आ रही हैं। थाई हाई स्लिट सैटिन गाउन में तैयार सई बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
सई मांजरेकर एक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी हैं। सई नेचुरल ब्यूटी है इस बात में कोई शक नहीं है। इंस्टा पर शेयर उनकी इस तस्वीर में उनकी ग्लोइंग स्किन बता रही है कि उन्हें मेकअप की कोई जरूरत नहीं है।दबंग 3 फिल्म की रिलीज के समय अक्सर ही वो ट्रेडिशनल अवतार में नजर आती थीं। हांलाकि इस लुक में भी सई गजब की खूबसूरत लगती थीं।