गुलाबी ठंडक के मौसम में शॉर्ट्स के साथ एक बिकनी टॉप पहनकर सान्या कहर ढा रही हैं।सान्या के इंस्टाग्राम पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं।सान्या पूल के किनारे पानी में निहारती हुई अपने में गुम नजर आ रही हैं।
सान्या ने कुछ दिन पहले ये स्विमसूट में अपनी हॉट फोटो शेयर की थी। जिसमें उनका कर्वी फिगर बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।प्रिंटेड श्रग के साथ ब्लैक बिकिनी में सान्या मल्होत्रा बेहद खूबसूरत लग रही हैं एनिमल प्रिंट ब्रा और शार्ट्स में सान्या का ये रूप लोगों को बहुत पसंद आया था।
पूल टाइम एन्जॉय करते हुए सान्या मल्होत्रा मोनोकनी में काफी स्टनिंग लग रही हैं पूल के पानी में मजे करते हुए इस फोटो में सान्या काफी खुश नजर आईं थीं।
सान्या ने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म दंगल और कॉमेडी बधाई हो में को एक्ट्रेस की भूमिका के साथ की थी। दोनों सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शुमार हैं।
ट्रेडिशनल लुक में भी सान्या बेहद खूसतरत लगती हैं।सान्या मल्होत्रा हर ड्रेस में खूबसूरत लगती हैं।ऑरेंज कलर की इस ड्रेस में सान्या मल्होत्रा बला की खूबसूरत लग रही हैं।