बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इस पीढ़ी की सबसे अधिक पैसे चार्ज करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वो इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेसेस में से भी एक हैं। उन्होंने साल 2018 में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। अपनी दमदार एक्टिंग के साथ सारा अपने शानदार स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं।
सारा अली खान ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनपर सभी तरह की ड्रेसेस और कलर अच्छे लगते हैं। वो अपने फैशन सेंस से लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने नए और हॉट लुक से तापमान बढ़ा दिया है। आइए आपको दिखाते हैं उनका नया लुक।
दरअसल, 6 मई 2022 को सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक नया वीडियो साझा किया है और हम इससे अपनी नजरें नहीं हटा सकते। वीडियो में अभिनेत्री को कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने मल्टी कलर सीक्विन ड्रेस पहना हुआ है। इस बोल्ड ड्रेस को उन्होंने चमचमाती पंप हील्स और गोल्डन इयररिंग्स से एक्सेसराइज किया। उनका मेअकप काफी बोल्ड था। ब्लू आईज और न्यूड लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था। यहां देखें वो वीडियो।
थोड़ी रिसर्च करने पर पता चला कि, सारा की सीक्विन सूट-कम-स्कर्ट ड्रेस मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से है। इसमें एक मैचिंग स्कर्ट के साथ एनक्रस्टेड बीड्स और सीक्विन के साथ एक ब्लेजर भी है। हालांकि, सारा के इस आउटफिट की कीमत ने हमारा ध्यान खींचा। ये ड्रेस डिजाइनर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,50,000 रुपये है।फिलहाल, हमें तो सारा अली खान हर लुक में बेहद पसंद हैं। वैसे, आपको सारा अली खान की ये ड्रेस कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।