अगर टीवी की दुनिया की बात करे तो आज कल यहाँ हर सीरियल में बच्चो का बोल बाला है. जी हां अब सीरियल में केवल सास बहु ही नहीं, बल्कि बच्चो के किरदार को भी अहम भूमिका में रखा जाता है. वैसे आपको याद होगा कि स्टार प्लस पर कुछ समय पहले मीरा बाई नाम से एक शो आता था. इस सीरियल में जिस बच्ची ने मीरा का किरदार निभाया था, वो अब इतनी बड़ी हो चुकी है कि उसे पहचान पाना भी मुश्किल है. हालांकि इस सीरियल में वो हमेशा कृष्ण भक्ति में ही लीन नजर आती थी. वही जब ये शो शुरू हुआ, तो इसे दर्शको का भी खूब प्यार मिला. मगर अब इस शो को बंद हुए काफी समय बीत चुका है और अब इसमें मीरा का किरदार निभाने वाली छोटी सी बच्ची भी बड़ी हो गई है.
बता दे कि मीरा का किरदार निभाने वाली इस बच्ची का नाम आशिका भाटिया है. वही अगर आशिका के करियर की बात करे तो वो अपने पहले ही शो से काफी पॉपुलर हो चुकी थी. जी हां उनका पहला सीरियल जो कृष्ण भक्ति पर आधारित था और जिसमे मीरा की भक्ति दिखाई गई थी. इसके बाद वो सीरियल परवरिश में भी नजर आयी थी और इस शो में भी उनके किरदार को काफी सराहा गया. इसके इलावा आशिका ने सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में भी राजकुमारी राधिका का किरदार निभाया था. वैसे हाल ही में वो सोनी टीवी के एक सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे में भी नजर आ चुकी है.
बरहलाल आशिका के बड़े होने के बाद उनके लुक में काफी बदलाव आया है. जिसके चलते अब उन्हें गर्लफ्रेंड और बीवी के रोल भी मिलने लगे है. जैसे कि सीरियल स्वाभिमान में उन्होंने विशाल सिंह राठौर की पत्नी का रोल निभाया था. इसके इलावा इंस्टाग्राम पर आशिका के आठ लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है और इंस्टाग्राम पर वो अपने म्यूजिकल वीडियो के लिए भी जानी जाती है. वैसे तो आशिका केवल इक्कीस साल की है, लेकिन उन्होंने टीवी की दुनिया में अपना एक अच्छा खासा नाम बना लिया है.
बता दे कि आशिका की फेवरेट फिल्म जब वी मेट है. वैसे इसमें कोई शक नहीं कि आशिका की तस्वीरो को देख कर आप भी उनके दीवाने हो जायेंगे. अब उनकी अदाएं ही इतनी खूबसूरत है कि कोई भी फ़िदा हो जाए. वही ट्रेडिशनल लुक और पारम्परिक अंदाज में तो वो और भी लाजवाब नजर आती है. बता दे कि आशिका अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती है.