ग्लैमर वर्ल्ड में इनदिनों को रिलेशनशिप को सुखद अंजाम देने का दौर चल रहा है. फिल्म से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के कलाकार अपने साथी कलाकारों के साथ शादी रचा रहे हैं. पिछले साल राजस्थान में हुई कटरीना कैफ और विक्की कौशल की हाईप्रोफाइल शादी के बाद राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सात फेर लिए थे. दूसरी तरफ टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन, तो मौनी रॉय ने सूरज नांबियार से लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी रचाई है.
इन सबके बीच साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और ‘पुष्पा’ फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने रिश्ते की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों इस साल शादी के बंधन में बंध सकते है. हालांकि, दोनों ने अब तक अपने रिलेशन को लेकर कोई ऑफिशियली बयान नहीं दिया है.
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. दोनों ने ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है. इनकी जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. रश्मिका इन दिनों अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘मिशन मजनू’ की शूटिंग कर रही हैं.
इस फिल्म में वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट नजर आने वाली हैं. विजय देवरकोंडा भी अपनी डेब्यू फिल्म ‘लाइगर’ की शूटिंग में बिजी हैं. पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में विजय के अपोजिट अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं.
फिल्मों की शूटिंग के लिए दोनों इन दिनों मुंबई में ही रह रहे हैं. रश्मिका ने तो हाल ही में मुंबई में एक अपार्टमेंट भी खरीदा है. इससे पहले नया साल मनाने ये कपल गोवा भी गया था. कई मौकों पर एक साथ देखा जा चुका है.