तो दोस्तो आज हम आपके एक ऐसा इंसान की जीवनी लेकर आ रहे है जिन्होंने अपने जीवन पर बहुत दर्द सहे लेकिन वो कहते है ना हर एक रात के बाद सुबह होती है जी हां हम बात कर रहे है शक्ति मोहन की , आज के समय मे शक्ति मोहन को कौन नही जनता ।
शक्ति मोहन का जीवन –
शक्ति मोहन का जन्म 12 अक्टूबर 1985 को मुंबई में हुआ था । ये 4 बहन है मुक्ति मोहन ,नीति मोहन और कृति मोहन । इनके पिता जी का नाम ब्रज मोहन शर्मा है वही माता जी का नाम कुसुम मोहन है ।
इनका घर दिल्ली में है , शक्ति मोहन से पढ़ाई लिखाई में बहुत तेज थी लेकिन उन्हें डांस में बहुत रुचि थी लेकिन उनके साथ एक दुर्घटना घटी । डॉक्टर ने कहा कि अब शायद ही चल पाया , कुछ दिन तक शक्ति मोहन जी शांत रही लेकिन उन्होंने हार नही मानी , अपने परिवार के सहयोग ना सिर्फ पा कर दोबारा अपने पैर पर खड़ी बल्कि अब डांस भी सीखने लगी। लेकिन शक्ति मोहन का सपना डांसर बनने का नही था ह ।
बल्कि एक आईएएस ऑफ़सर बनने का था। इसके लिये उन्होंने बिरल बालिका पीठ राजस्थान से पढ़ाई की । फिर अपनी स्नातक की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के मिरिंडा हॉउस से की और मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से एमए में पॉलटिक्स साइंस की डिग्री प्राप्त की ।इसी दौरान उनका इंट्रेस्ट डांस की तरफ बढ़ा। शक्ति मोहन जी ने टेरेंस लुईस डांस फाउंडेशन स्कॉलरशिप ट्रस्ट से डिप्लोमा इन डांस फाउंडेशन कोर्स किया ।
एक जीत फिर दुनिया ही बदल गयी- सन 2010 से ज़ी टीवी ने अपने डांस इंडिया डांस शुरू किया । इसके पहले सेशन में शक्ति मोहन जी ने पार्टिसिपेट नहीं लिया लेकिन दूसरे सेसन में उन्होंने ने लुईस सर कहने पर पार्ट लिया और ये उनकी ज़िंदगी का टर्निंग पॉइंट था। उन्होंने ना सिर्फ डांस इंडिया डांस में पार्ट लिया उसको जीत भी , उन्हें 50 लाख रुपये और एक वेगन आर मिली लेकिन जो उन्हें नाम मिला उसका उन्हें बहुत फायदा हुआ ।
डांस इंडिया डांस के सन 2009 से 2010 के सेसन को जीतने के बाद उन्होंने 2010 में हाई – स्कूल म्यूजिकल 2 से बॉलीवुड में बतौर कोरियोग्राफर के रूप में शुरुआत की । उन्होंने कलर्स टीवी में आने डांस सीरियल झलका दिखा ला जा में हिस्सा लिया और टॉप 3 में जगह बनाई ।
वही अब शक्ति मोहन जी का फिल्मी कैरियर भी चल पड़ा । शक्ति मोहन जी ने 2010 में ही अक्षय कुमार की फ़िल्म के टाइटल song कोरियग्राफ किया । 2012 में आयी रॉउडी राठौर का गाना ‘ आ रे प्रीतम प्यारे’ को कोरियोग्राफ किया जिसके कारण ये गाना हिट साबित हुआ इसके बाद फिल्मों की झड़ी लग गयी धूम -3 का कमली , पद्मावत का नैनोवालो और नवाबज़ादे का गाना अम्मा देख जैसे ना जाने कितने हिट गानों को कोरियोग्राफर किया।
लेकिन शक्ति मोहन जी ने टेलीविजन नही छोड़ा उन्होंने सरोज खान के नचले वे,राम मिलाये जोड़ी, पुनर-विवाह,मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की,एक हजारों में मेरी बहना हैं,डांसिंग सुपरस्टार,डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स,बूगी वूगी, कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल, थैंक यू,माँ, डांस प्लस, डांस प्लस 2 , डांस प्लस 3 के जैसे कुछ खास रियलिटी शो में काम किया ।
जज के रूप में भूमिका-
शक्ति मोहन जी ने 2015 में शुरू हुये डांस प्लस शो के अभी तक के सभी सेसन में जज के रूप में भूमिका निभाई । इसमे उनके साथ रेमो डिसूजा जैसे बड़े कोरियग्राफर भी जज की भूमिका निभा रहे है।
Shakti mohan डांस आदर्श ( गुरु)
एक इंटरव्यू के दौरान शक्ति मोहन जी अपना आदर्श माधुरी दीक्षित जी को माना है, वही डांस प्लस रियलिटी शो में जब एक बार ऋतिक रोशन अपने फ़िल्म मोहनजोदड़ो के प्रोमोसन के लिये आये तब शक्ति मोहन जी ने ऋतिक रोशन को अपना क्रश बताया था।