फेयरी लुक में शमा सिकंदर ने बांधा समां, तस्वीरों को देखकर फैंस हुए मदहोश

फिल्म फेयर अवार्ड (Film Fare Award) में एक्ट्रेस शमा सिकंदर फेयरी लुक में बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं।येलो कलर के ऑफ शोल्डर आउटफिट और थाई हाई स्लिट ड्रेस में एक्ट्रेस गजब की बला लग रही हैं।
शमा सिकंदर की लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर फैंस आहें भर रहे हैं। साथ ही फैंस उनकी तस्वीरों की तारीफ कर रहे हैं।एक्ट्रेस शमा सिकंदर का ये बोल्ड लुक देखकर फैंस पूरी तरह से बेकाबू हो उठे हैं।
एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने डीपनेक आउटफिट में कई किलर पोज दिए हैं, इन तस्वीरों पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
शमा सिकंदर (Shama Sikander) 41 साल की उम्र में भी बेबाकी से अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं।एक्ट्रेस शमा सिकंदर कभी मोनोकिनी तो कभी बिकिनी में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती रहती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस शमा सिकंदर साल 2003 में आए सीरियल ‘ये मेरी लाइफ से’ पॉपुलैरिटी मिली थी। साथ ही एक्ट्रेस ‘बालवीर’ में ‘भयकंर परी’ के रूप में भी नजर आ चुकी हैं।शमा सिकंदर जल्द ही दीपक तिजोरी के निर्देशन में बन रही ‘टिपसी’ फिल्म में नजर आएंगी।