Home Bollywood Shefali Jariwala shared a bold photo in an orange dress, after seeing the third pic, users said- ‘Aaj fir se kanta laga’ Shefali Jariwala shared a bold photo in an orange dress, after seeing the third pic, users said- ‘Aaj fir se kanta laga’ Bollywood admin · July 7, 2023 · 0 Comment 40 वर्षीय कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों से फैंस को बेकाबू कर देती हैं। एक बार फिर से शेफाली जरीवाला ने इंस्टाग्राम पर अपनी कातिलानी फोटोज डाली है, जो आते ही वायरल हो गईं। 40 की उम्र में भी कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला अपनी तस्वीरों से बवाल मचा देती हैं और उनके हर एक अंदाजे के चर्चे हैं। हाल ही में शेफाली जरीवाला ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। ऑरेंज कलर की स्ट्रैपी ड्रेस में शेफाली जरीवाला काफी कामुक लग रही हैं और एक फोटो में तो उनकी ड्रेस की स्ट्रैप नीचे गिर चुकी है। शेफाली ने ऑरेंज ड्रेस के साथ गोल्डन ज्वेलरी पेयरअप की है और खूबसूरत अंदाज दिखाया है। शेफाली के बीच लुक भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं।