सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन के मौके पर देखे उनकी बचपन तस्वी
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने कुछ वीडियो शेयर और तस्वीरें शेयर शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि कैसे सुशांत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से भी कहा कि वह सुशांत के साथ अपनी यादों को भी साझा करें। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज इस दुनिया में होते तो अपना जन्मदिन मना रहे होते। भले ही सुशांत अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन आज भी वह अपने फैंस की यादों में हैं। 14 जून 2020 को अभिनेता की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। वहीं, आज सुशांत के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी बहन श्वेता ने कई सारे पोस्ट शेयर किए हैं। इन पोस्ट के जरिए उन्होंने अभिनेता की कुछ अनदेखी तस्वीरें और बचपन की बातें फैंस के साथ साझा की हैं।
जन्मदिन के मौके पर देखे उनकी बचपन तस्वी
श्वेता सिंह ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर और तस्वीरें शेयर शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि कैसे सुशांत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से भी कहा कि वह सुशांत के साथ अपनी यादों को भी साझा करें। अगर कभी सुशांत ने उनके मैसेज का जवाब दिया है, तो उन्हें टैग करें। श्वेता ने कहा, ‘भाई के जन्मदिन के मौके पर मैं उनकी कुछ यादों को आपके साथ साझा करना चाहूंगी। जब हम बच्चे थे तो कैसे थे। हम दोनों में एक साल का अंतर था और घर में सब हमें गुड़िया और गुलशन कहकर बुलाते थे। घर में जो भी मिठाइयां होती थीं वो हम साथ मिलकर खाते थे।’
श्वेता ने इसके अलावा एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी बहन के बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरा क्यूट सा स्वीट सा भाई..आप जहां भी हों हमेशा खुश रहो
हम आपको बहुत प्यार करते हैं।कभी आपको नीचे भी देखना चाहिए कि आपने क्या जादू किया है
मुझे तुम पर गर्व है मेरे बच्चे और हमेशा रहेगा।’