एकता कपूर के कसौटी जिंदगी में प्रेरणा किरदार से फेमस हुई श्वेता तिवारी का पिछले कुछ समय में पूरा लुक और भी बोल्ड और खूबसूरत हो चुका है।
श्वेता की उम्र 40 पार है लेकिन मानो इनके लिए उम्र केवल महज नंबर है, क्योंकि एक्ट्रेस पहले से और भी हॉट हो चुकी हैं।
श्वेता के चेहरे पर बोल्डनेस के साथ शैतानी अंदाज उनकी खुबसूरती को चार चांद लगाता है।
श्वेता तिवारी ने दो शादी की लेकिन दोनों ही विफल रहींं लेकिन एक्ट्रेस ने हिम्मत नहीं हारी और बतौर एक्ट्रेस अपने करियर पर फोकस कर फर्स से अर्स तक की ये कामयाबी हासिल की है।
ब्लैक साड़ी में श्वेता ने अभी हाल ही में अपनी ये फोटो शेयर की थी जिसमें वो बेहद हॉट नजर आ रही हैं।
श्वेता तिवारी की एक 23 साल की और एक बेटे की मां हैं, इसके बावजूद उनका कातिलाना फिगर है।
श्वेता तिवारी जब रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी में गई तो उनकी बहादुरी और टैलेंट को खूब सराहना मिली थी।
श्वेता तिवारी को डैड की दुल्हन सीरियल में भी खूब पसंद किया था।
पलत तिवारी अपने फैंंसकी चहेती अपने हॉटनेस के कारण ही नहीं बल्कि अपनी आला दर्जे की एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं।
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी है वो भी एक एक्ट्रेस हैं।