सिद्धार्थ-कियारा की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें हुई leak! पिंक लाइट से सजा हुआ दिखा सूर्यगढ़ Palace

बॉलीवुड के खूबसूरत लव बर्ड्स जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। यह कपल पहले 6 तारीख को शादी करने जा रहे थे।लेकिन लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक ये कपल आज यानी 7 फरवरी 2023 को शादी करने वाले हैं।

Photos: सिद्धार्थ-कियारा की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें हुई leak! पिंक लाइट से सजा हुआ दिखा सूर्यगढ़ Palace

आज सूर्यगढ़ पैलेस में हल्दी और फिर शाही अंदाज में शादी होगी। बता दें कि इस शादी के लिए करण जौहर, शाहीद कपूर, मनीष मल्होत्रा, मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी सहित कपल के परिवार तक पहुंच चुके हैं।इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे सूर्यगढ़ पैलेस को पिंक कलर की लाइट से सजाया हुआ है।

लग्जरी और खूबसूरती की पहचान है सूर्यगढ़ पैलेस, देखिए वो होटल जहां सिद्धार्थ-कियारा लेंगे साथ फेरे

वहीं दूसरी ओर सिक्योरिटी का भी खास इंतजाम किया गया है। हालांकि कोई भी फोटो लीक ना हो इसे ध्यान में रखते हुए सूर्यगढ़ पैलेस के गेट को काले कपड़े से फ्रंट साइड से कवर कर दिया गया है।पिंक कलर की लाइट से सजा हुआ सूर्यगढ़ पैलेस अंधेरे में चमचमाता हुआ बेहद ही शानदार लग रहा हैं। वहीं इस पैलेस से बाहर गानें की अवाजें भी आ रही थीं।

Suryagarh Jaisalmer, Jaisalmer – Updated 2023 Prices

हालांकि इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पैलेस के गेट के पास सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम कर रखे हैं।इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सिक्योरिटी गार्ड पैलेस के पास भी किसी को आने नहीं दे रहा है।

सूर्यगढ़ पैलेस: कियारा-सिद्धार्थ यहां लेंगे फेरे! 65 एकड़ में फैला है ये किलेनुमा होटल, जानें सबकुछ - siddharth malhotra kiara advani wedding venue suryagarh palace jaisalmer ...

रिपोर्ट्स के मुताबिक मानें तो विक्की कौशन और कैटरीना कैफ की तरह ही कियारा-सिद्धार्थ ने भी नो फोन पॉलिसी को अपनाया है यानी किसी भी गेस्ट को फोन रखने की परमीशन नहीं होगी जिससे वो तस्वीरें क्लिक करके सोशल मीडिया पर पोस्ट ना कर सकें।

Sid-Kiara Wedding: जैसलमेर के इस रॉयल होटल में सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए है बेस्ट प्लेस - Entertainment - GNT

द रॉयल सूर्यगढ़ पैलेस

कियारा-सिद्धार्थ ने सूर्यगढ़ पैलेस को ही क्यों चुना? जानें 92 बेडरूम के इस होटल पर कितना हो रहा खर्च -

Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Date Venue - Suryagarh Palace Jaisalmer: देखिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस का कोना-कोना, जहां सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ और कियारा | Navbharat Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *