उर्फी जावेद सोशल मीडिया अपने लुक्स को लेकर ही छाई रहती हैं. उनका ड्रेसिंग स्टाइल सबसे हटके है और ये बात तो हर कोई अच्छे से जानता है. अब सोचिए जरा कि अपने बोल्ड आउटफिट से हर किसी के होश उड़ाने वालीं उर्फी अगर सिर से पांव तक कपडों से ढकी हुई नजर आए तो चर्चे होने लाजिमी है. इस बार जब हसीना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो उन्हें देख लोग उन्हें पहचान ही नहीं पहचान पाए और जिसने पहचाना वो हसीना का ये लुक देख हैरान रह गया.
View this post on Instagram
पूरे कपड़ों में नजर आईं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद को आज एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वो कार से उतरीं और उन्हें देखते ही हर कोई दंग रह गया. उर्फी ने फुल जींस पहनी थी, पूरी टीशर्ट और उस पर ब्लेजर, इतना ही नहीं उर्फी जावेद ने तो चेहर तक को नकाब से ढका था. जी हां…अक्सर अपने बोल्ड लुक से तहलका मचाने वालीं उर्फी जावेद चेहरे पर मास्क लगाए हुए दिखीं. इतना ही नहीं उर्फी जावेद को इस लुक में देख लोगों के होश ही उड़ गए. वहीं उर्फी का गला भी बैठा हुआ था जिससे लग रहा था कि उर्फी अपने बर्थडे से पहले ही जश्न मनाने में जुटी हैं और ये इसी का कमाल है.
15 अक्टूबर को है उर्फी का बर्थडे
सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद 15 अक्टूबर को जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे और इस वक्त वो अपने बर्थडे को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. खासतौर से उनका लुक इस खास दिन पर कैसा होने वाला है इसे लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. प्री बर्थडे सेलिब्रेशन में अपने लुक्स को लेकर तो हसीना ने सुर्खियां बंटोरी ही लेकिन उससे भी ज्यादा लोगों को ये जानने में दिलचस्पी है कि उर्फी बर्थडे पर क्या धमाका करने वाली हैं.