साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) काम से ज्यादा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. नागा चैतन्य के बाद अब उनका नाम शादी की खबरों में शुमार हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘रंगस्थलम’ फेम एक्ट्रेस दोबारा शादी करने पर विचार कर रही हैं. सूत्रों से पता चला है कि सामंथा पर उनके पेरेंट्स का काफी दबाव है और वे उन्हें फिर से शादी करने की नसीहत दे रहे हैं.
पेरेंट्स के ज्यादा प्रेशर के चलते सामंथा भी दोबारा शादी करने पर विचार कर रही हैं. जानकारी के अनुसार, अभिनेत्री ने कहा कि ये ठीक भी है. दरअसल, सामंथा से अब अपने माता-पिता का दर्द नहीं देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे आने वाले वक्त में निश्चित रूप से शादी करेंगी.
हालांकि, सामंथा ने दोबारा शादी के लिए टाइम मांगा है और फिलहाल वे अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं. क्योंकि उन्होंने एक साथ कई फिल्में साइन की हैं. अभिनेत्री ने पेरेंट्स से कहा, अगर उन्हें कोई ऐसा लड़का मिले जो उनकी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ की भी रेस्पेक्ट करे तो किसी से शादी करेंगी. ये खबर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काफी तेजी से वायरल हो रही है. गौरतलब है कि सामंथा से पहले उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य भी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है वो कुछ ही महीनों के भीतर ही दूसरी शादी करेंगे.
नागा चैतन्य को लेकर कहा जा रहा है कि वे अपनी को-स्टार Divansha Kaushik को डेट कर रहे हैं. हालांकि, इसकी अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि वो दिव्यांशा से शादी कर सकते हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने नागा चैतन्य और सामंथा के साथ फिल्म ‘Majili’ में अहम भूमिका में थीं. इसमें उन्होंने नागा की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था जबकि सामंथा ने पत्नी का किरदार निभाया था.