नमस्कार दोस्तों आज के हमारे आर्टिकल में Tina Dutta husband और टीवी अभिनेत्री Tina Dutta wiki और टीना दत्ता बायोग्राफी बताएँगे। टीना दत्ता एक भारतीय मॉडल और फिल्म अभिनेत्री हैं। Tina Dutta serial की बात करने वाले है।में आपका स्वागत है। आज टीना दत्ता का जीवन परिचय देने वाले है। टीना एक भारतीय टेलीविज़न एक्ट्रेस हैं। जो टिवी धारावाहिक उतरन टीवी शो में दिखाई देती है। Tina Dutta age (31) साल है। उन्होंने सिर्फ 5 साल की उम्र से टेलीविज़न और फिल्मों में करियर की शुरुआत की थी। टीना दत्ता की शादी कब हुई है ? जैसे कई सवालों और Tina Dutta latest news के साथ उसके जीवन की कहानी बताना शुरू करते है।
अभिनेत्री टीना का जन्म 27 नवंबर 1991 के दिन पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ था। Tina Dutta childhood photos क्यूट दिखाई देती है। Tina Dutta height की बात करे तो 5 ‘1 फीट इन इंच है। टीना ने सिर्फ पांच साल की उम्र से ही टीवी सीरियल में अभिनय करना स्टार्ट किया था।
View this post on Instagram
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कोलकाता की मेघमाला रॉय शिक्षा केंद्र, बेहाला और बाद में सेंट पॉल बोर्डिंग एंड डे स्कूल से ली हुई है। उसके पश्यात टीना ने अपना कॉलेज का अभ्यास कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली हुई है।
टीना दत्ता परिवार –
पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली टीना दत्ता एक बंगाली हिन्दू परिवार से बिलॉन्ग करती है उनके पापा का नाम ज्ञात नहीं है। पता चलते ही जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा। उनकी माता का नाम मधु दत्ता है। और उन्हें देवराज दत्ता नाम का एक भाई भी है। वह उनसे बड़े है। टीना अपने परिवार से बहुत ही प्यार करती है। वह अपने फेमिली की सबसे लाड़ली बेटी है। Tina Dutta boyfriend या उसके marriage की बात करे तो उन्होंने अभी शादी नहीं की हुई है।
View this post on Instagram
एक बाल कलाकार के रूप टीना दत्ता ने 1996 से सिस्टर निवेदिता टीवी शो से अपना करियर स्टार्ट किया और अभिनय के लिए डेब्यू किया था। बाद में उन्होंने बंगाली फिल्मो में भी बाल कलाकार का अभिनय किया था। उन्हें 2005 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म परिणीता से प्रसिद्धि मिली थी। उस फिल्म में उन्होंने विद्या बालन का बचपन का रोल निभाते हुए देखि जा सकती है।
अपनी पढाई के साथ साथ टीना फिल्म और टेलीविज़न में कार्य करती थी जिसके चलते उन्होंने प्रोफेशनल डांस की ट्रेनिंग लेकर के अच्छी डांसर बनी है। फिल्म के पश्यात उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपने कदम रखे। 2009 की साल से टीना ने उतरन टीवी सीरियल से मुख्य अभिनेत्रियों में अपना नाम करदिया। उस धारावाहिक में उन्होंने डबल रोल अदा किये जिसमे मीठी और इच्छा का किरदार निभाते हुए दिखाई देती है।
वैसे उन्हें लिड रोल मिलना शुरू हुआ था। यह सीरियल को बहुत ही पसंद किया गया था। अपने अभिनय करियर में टीना दत्ता कई टेलीविजन सीरियलों में काम कर चुकी है। जिसके चलते कई अवार्ड से सन्मान भी मिला है। टीना ने झलक दिखलाजा सीजन 7 नाम के डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था। कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल, कॉमेडी नाइट्स बचाओ और कॉमेडी सर्कस में भी हिस्सा ले चुकी है।