बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड अदाकारा नोरा फतेही अक्सर अपनी अदाओं से लोगों को कायल करती रहती हैं. एक बार फिर से उन्होंने अपने लेटेस्ट आउटफिट से सोशल मीडिया पर कहर ढाया है. नोरा फतेही ने ब्लैक ब्यूटी बनकर आपके दिल को लूटने की तैयारी कर ली है. आप भी नोरा का ये अंदाज देखकर कहीं अपने होश ना खो बैठें.
नोरा का कातिलाना आउटफिट
नोरा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कातिलाना तस्वीर पोस्ट की है. इस फोटो में वो ब्लैक कलर की ट्रांसपैरेंट पैंट पहन हुए हैं और ब्लैक कलर की ब्रालेट के साथ उसे पेयर किया है. नोरा ने हाथों में ब्लैक कलर के ही ग्लव्स डाले हैं और बड़ी सी कैप उनके ऊपर काफी सूट कर रही है. नोरा ने अपने लुक को और सेक्सी बनाने के लिए रेड लिपस्टिक का बखूबी इस्तेमाल किया है और हाई हील्स तो जैसे नोरा की इस फोटो में जान ही डाले दे रहे हैं.
View this post on Instagram
ग्रीन आउटफिट में भी लगीं हॉट
नोरा आए दिन अपनी कातिलाना तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और उनकी इन तस्वीरों पर फैंस भर-भरकर प्यार देते ही रहते हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में नियॉन ग्रीन रंग के आउटफिट में भी कहर ढाया था. उन्होंने इस आउटफिट में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं हैं. इन तस्वीरों में नोरा (Nora Fatehi) ने ग्रीन कलर का फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप और रिवीलिंग स्कर्ट पहना है. नोरा फतेही का ये आउटफिट इंटरनेशनल डिजाइनर डेविड कोमा ने डिजाइन किया है.
नोरा की आने वाली फिल्म
नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में बतौर जज नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के साथ रणबीर कपूर की मां यानी नीतू कपूर और फेमस कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोंजी भी जज की कुर्सी पर बच्चों के डांस को जज करते हैं. बताया जा रहा है कि नोरा फतेही अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत की ‘थैंक गॉड’ में नजर आएंगी. इससे पहले उन्हें जॉन अब्राहम की मूवी ‘सत्यमेव जयते 2’ के गाने ‘कुसु कुसु’ में देखा गया था और कुछ दिनों पहले ही उनका गाना ‘डांस मेरी रानी’ रिलीज हुआ था.