मनोरंजन की दुनिया में OTT प्लेटफॉर्म ने अपनी खास जगह बना ली है. इस प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक वेब सीरीज रिलीज होती हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जाता है. लेकिन कुछ वेब सीरीज में बोल्ड कंटेंट परोसा जाता है, जिसे 18 साल से ऊपर के लोग देख सकते हैं. इन दिनों एक वेब सीरीज चर्चा में है, जिसमें बोल्ड सीन खूब परोसे गए हैं. इस सीरीज का नाम पलंग टॉड जरूरत है. आपसे गुजारिश है की इसे अकेले मे ही देखें क्योंकि अगर परिवार के किसी सदस्य ने देख लिया तो आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है.
वेब सीरीज ‘पलंग तोड़ जरूरत’ में एक्ट्रेस शरण्या जे कौर ने सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने ऐसे इंटीमेट सीन फिल्माए हैं, जिनकी काफी चर्चा हो रही है.वेब सीरीज ‘पलंग तोड़ जरूरत’ में शरण्या जे कौर एक नौकरानी (सविता) की भूमिका निभाती हैं, जो एक लकवाग्रस्त युवक की देखभाल करती है. उन्होंने सीरीज में बोल्ड सीन दिए हैं.
पलंग तोड़ web seriesएक्ट्रेस शरण्या जे कौर की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस सीरीज में कितने बोल्ड सीन भरे हुए हैं. इस वेब सीरीज को धोखे से घरवालों के सामने खोलने की गलती न करें.
charamsukh web series 7
शरण्या जे कौर एक बहुत ही बोल्ड एक्ट्रेस हैं. ‘पलंग तोड़ जरूर’ में नहीं बल्कि कई वेब सीरीज में वह बोल्डनेस का तड़का लगा चुकी हैं. उन्होंने ‘चारमसुख कमर की नाप’ सीरीज में भी काम किया है, जो काफी चर्चा में रही थी.
charamsukh web series 6
शरण्या जे कौर की ऐसी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिन्हें देखकर फैंस के पसीने छूट जाएंगे. इंस्टाग्राम पर उनके नाम से कई फैन पेज भी हैं, जहां उनकी बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर किए जाते हैं.