उर्फी जावेद को कोई देखें तो जुबां से बस यही निकलता है कि उफ्फ उर्फी ये क्या कर डाला. एक बार फिर हसीना घर से निकली तो अंदाज कुछ ऐसा था कि लोग पहली नजर में तो उन्हें पहचान ही नहीं पाए और जब पहचाना तो एकटक आंखें उन्हीं पर जम गई. उर्फी ने इस बार पहना लहंगा चोली और लहराती हुईं निकल पड़ीं मुंबई की सड़कों पर और फिर उन्हें देखने के लिए वैसी ही होड़ सभी के बीच दिखी जो हर बार होती है.
बिना दुपट्टे के पहना लहंगा
उर्फी को आज मायानगरी में फिर स्पॉट किया गया जहां वो ब्लैक शिफॉन प्लेन प्रिटंडे लहंगे में दिखीं जिसके साथ उन्होंने रिवीलिंग सा ब्लाउज कैरी किया था. ऑफ शॉल्डर इस ब्लाउज में उर्फी ने जमकर फ्लॉन्ट किया. वहीं इसे उन्होंने बिना दुपट्टे के ही कैरी किया था. सोशल मीडिया पर हसीना का ये लुक छाया तो रिएक्शन भी आने लाजिमी थी. कुछ लोगों को इन दिनों उर्फी का हेयरस्टाइल ही पसंद नहीं आ रहा है. लिहाजा एक यूजर ने तो लिख ही डाला- इसके बालो में पान किसने थूका. तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया – चेंज आ रहा है आउटफिट में लेकिन अकल वही है.
उर्फी के लाल बाल लोगो को नहीं आ रहे पसंद
हाल ही में उर्फी अपने बालों के लाल कलर को लेकर भी ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. एक्ट्रेस ने अपने बालों को अलग लुक दिया तो लोगों को ये बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा लिहाजा हर बार उन्हें बालों के चलते ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन बिंदास उर्फी को किसी बात का कितना फर्क पड़ता है ये हम अच्छे से जानते हैं. वो वही करने में विश्वास रखती हैं जो उनके दिल को भाता है. हालांकि इसके बावजूद उर्फी को ज्यादातर प्रोजेक्ट नहीं मिल रहे हैं. स्पिलिट्सविला के अलावा वो अब तक किसी शो का हिस्सा नहीं बनी हैं.
View this post on Instagram