Urfi Javed ने ‘चार्जिंग’ के लिए शरीर के ऐसे हिस्से पर रखा फोन कि लोग बोले- दीदी वीडियो कैमरा ऑन करो ना..
उर्फी जावेद (Urfi Javed) की बोल्डनेस के लेवल्स दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. अपने हर पोस्ट और वीडियो के साथ उर्फी कुछ नया, अतरंगी और हद से ज्यादा बोल्ड लेकर आती हैं जो सभी को चौंका देता है. उर्फी ने कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस एक बार फिर कैमरे के सामने टॉपलेस और ब्रालेस हो गई हैं. इस बार उर्फी ने फोन चार्ज करने की या यूं कहें कि अपनी इज्जत को ढकने के लिए उर्फी ने चार्ज होते मोबाइल्स का इस्तेमाल किया है. अगर आप भी कन्फ्यूज हो रहे हैं कि आखिर उर्फी ने पहना क्या है, तो आइए वीडियो पर नजर डालिए और खुद देखिए..
View this post on Instagram
Urfi ने चार्जिंग के लिए इस बॉडी पार्ट पर रखा फोन…
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उर्फी एक बार फिर कैमरे पर टॉपलेस और ब्रालेस हो गई हैं. उर्फी ने अपने ब्रेस्ट्स को ढकने के लिए इस बार न अपने हाथ यूज किए हैं और न ही कोई कपड़ा. इस बार उर्फी ने अपनी इज्जत ढकने के लिए दो स्मार्टफोन्स को लिया है. उर्फी ने दोनों फोन्स को एक ही चार्जिंग पोर्ट से कनेक्ट करके इस तरह गले से लटकाया है कि फोन्स ब्रेस्ट्स पर आ रहे हैं.
देखकर लोग बोले- दीदी वीडियो कैमरा ऑन..
बता दें कि इन फोन्स से ब्रेस्ट्स को ढकने के बाद उर्फी वीडियो में ऊपर से एक नीले रंग का कोट पहनती हैं जो सामने से खुला हुआ है. उर्फी ने सेम कलर के पैंट्स भी पहने हुए हैं. इस अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट के लिए उर्फी काफी ट्रोल की जा रही हैं और लोग उनके पोस्ट के नीचे तरह-तरह के कमेन्ट्स लिख रहे हैं.जहां कुछ लोग अश्लील बातें करते हुए उर्फी को कैमरे के वीडियो ऑप्शन को ऑन करने की बात कर रहे हैं, वहीं कई लोग उनकी बोल्डनेस को ट्रोल कर रहे हैं.