कन्नड़ फिल्म केजीएफ रिलीज होने के बाद सुपरस्टार यश का क्रेज लोगों में बहुत अधिक बढ़ गया। फैंस केजीएफ चैप्टर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं 14 अप्रैल को केजीएफ 2 को कन्नड़ के साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया गया। फिल्म को देखने के बाद लोग केजीएफ और यश के दीवाने हो गए हैं। यश को राॅकी भाई के नाम से भी जाना जाने लगा है, जो फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम है। यश का स्टाइल, पर्सनैलिटी और अभिनय सभी कुछ शानदार है। अब तक यश कन्नड सिनेमा तक ही सीमित थे। अपने 14 साल के फिल्मी करियर में यश ने 11 हिट फिल्में दीं। यश आज एक बहुत लग्जरी लाइफ जीते हैं लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि नेशनल हीरो बन चुके यश के पिता परिवहन निगम में बस ड्राइवर थे। सुपरस्टार यश के फिल्मी करियर से सफलता तक के मुकाम, उनकी आय, संपत्ति और लग्जरी लाइफ के बारे में जानें सबकुछ।
यश का जीवन परिचय
सुपरस्टार यश का जन्म कर्नाटक के बूवनहल्ली गांव में 8 जनवरी 1986 को हुआ था। यश का असली नाम नवीन कुमार गौडा है। यश के पिता अरुण कुमार कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम में बस ड्राइवर थे। यश ने महाजन एजुकेशन सोसाइटी से प्री यूनिवर्सिटी कोर्स करके अपनी पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद वह ‘बेनाका नाटक मंडली’ में शामिल हो गए जो कि प्रसिद्ध नाटककार बी.वी. कारंथ की नाटक मंडली है। यहां से यश के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुआ।
यश का फिल्मी करियर
उन्होंने साल 2004 में कन्नड़ टीवी सीरियल ‘नंदा गोकुल’ में एक्टिंग करके इंडस्ट्री में एंट्री की। उसके बाद कई सारे सीरियल्स में काम किया। बाद में साल 2007 में यश की पहली कन्नड़ फिल्म ‘जम्बडा हूदगी’ रिलीज हुई। इस फिल्म में उनका सेकेंड लीड रोल था। लेकिन 2008 में कन्नड़ फिल्म ‘मोगिना मनासु’ में यश ने लीड रोल निभाया। उसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आए, जो सुपरहिट हुई।
यश की लव स्टोरी
एक्टर यश ने साल 2016 में अभिनेत्री राधिका पंडित से प्रेम विवाह किया था। दोनों की मुलाकात कन्नड़ टीवी सीरियल ‘नंदा गोकुल’ के दौरान हुई। यश और राधिका की दोस्ती हुई जो वक्त के साथ प्यार में बदल गई। बाद में दोनों ने गुपचुप सगाई कर ली और बेंगलुरु में शादी कर ली। यश और राधिका के दो बच्चे हैं।
यश की आलीशान घर
साल 2021 में यश बेंगलुरु में एक आलीशान घर में शिफ्ट हुए थे। य़श का यह बंगला करीब चार करोड़ रुपये का है। बेंगलुरु के पाश काॅलोनी प्रेस्टीज गोल्फ अपार्टमेंट में उनका विंडसर मैनाॅर नाम का अपार्टमेंट है। उनके अपार्टमेंट का यूनिक डिजाइन घर की लुक को अधिक आलीशान बनाता है।
यश का कार कलेक्शन
बात करें यश के कार कलेक्शन की तो उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल को मैच करती गाड़ियों का उनके पास बेहतरीन कलेक्शन है। यश के पास एक करोड़ की ऑडी क्यू 7 और लगभग 80 लाख की रेंज रोवर, 70 लाख की बीएमडब्ल्यू,40 लाख की पजेरो स्पोर्ट्स, मर्सिडीज बेंज डीएलएस (85 लाख रुपये) और मर्सिडीज बेंज जीएलसी (78 लाख रुपये) जैसी महंगी कारें हैं।
यश की कमाई
सुपर स्टार यश मूल रूप से कन्नड़ सिनेमा से ताल्लुक रखते हैं। केजीएफ आने के बाद उन्होंने पूरे भारत में पहचान मिली। यश ने केजीएफ के लिए 6 करोड़ रुपये की फीस ली थी। वहीं केजीएफ चैप्टर 2 के लिए यश ने 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। केजीएफ के बाद यश की प्रति फिल्म फीस बढ़ गई है। अब वह एक फिल्म के लिए 20 से 25 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
यश की नेट वर्थ
केजीएफ स्टार यश लगभग 50 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। पिछले कुछ सालों में उनकी कमाई और नेट वर्थ काफी बढ़ गई है। वह फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी कमाई करते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले साउथ अभिनेताओं में शामिल हैं।